अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संगठनात्मक मजबूती के लिए अतरौलिया पहुंचे सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर अपने पुराने अंदाज में नजर आए। पार्टी बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा के लोग नौ बार पलटी मारे तो कोई नहीं कहा, कांग्रेस के लोग 10 बार पलटी मारे, बसपा 11 बार पलटी मारी तो उसको कोई नहीं कहता, हमने तो दो बार ही पलटी मारी है। विधानसभा में प्रत्याशी उतारने के सवाल पर कहा कि अतरौलिया विधानसभा से कोई प्रत्याशी उतारने की मंशा नहीं है। हमको आजमगढ़ मिला है इसलिए यहां पर काम कर रहे हैं। अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और हमेशा कांग्रेस पार्टी यहां तक की कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न देने में भी भागती रही। कांग्रेस पार्टी ने अंबेडकर जी को चुनाव दो बार हरवाया। समाजवादी पार्टी ने प्रमोशन में आरक्षण खत्म कर लाखों लोगों को बर्बाद कर दिया। बाबा साहब के नाम पर जो गरीबों की योजनाएं बनी थीं उसे समाजवादी पार्टी ने ही समाप्त कर दिया।
आजमगढ़ मंडल की राष्ट्रीय कमेटी की बैठक में पहुंचे पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सभी राष्ट्रीय नेताओं को एक-एक मंडल की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी मुझे दी गई है। यहां के संगठन को मजबूत करने के लिए यहां बार-बार आकर संगठन को जो बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा, जिला, मंडल और प्रदेश से यहां नेता बनाना है। एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा विपक्ष के लोग जो परेशान है हम चाहते हैं कि और परेशान हो जाएं।
पार्टी बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा के लोग नौ बार पलटी मारे तो कोई नहीं कहा, कांग्रेस के लोग 10 बार पलटी मारे, बसपा 11 बार पलटी मारी उसको कोई नहीं कहता, हमने तो दो बार ही पलटी मारी है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद