आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर जिले मंे विविध आयोजन हुए। लोगों ने इसे भारत के लिए गौरव का दिन बताया।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार– भाजपा नेता धर्मेंद्र निषाद राजू के नेतृत्व में नगर पंचायत स्थित बाबा बालक दास मंदिर परिसर में लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके विचारों को साझा किया। इसके साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई। मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि आज का दिन पार्टी और भारत के लिए बहुत ही गौरव का दिन है। इस मौके पर सुनील कुमार पांडेय, धर्मेंद्र निषाद राजू, रमेश सिंह रामू, श्याम बिहारी चौबे ,राजदीप सिंह ,आशुतोष कुमार, ओमप्रकाश, नीरज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता, श्रम प्रकोष्ठ रमाकांत मिश्र के नगर पंचायत स्थित आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार-गोपालपुर विधानसभा के मंडल बिलरियागंज में बुधवार को मंडल महामंत्री सूर्य प्रकाश मिश्रा के आवास पर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि मयंक गुप्ता जिला रहे, जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमेश गौंड ने किया। संचालन मंडल उपाध्यक्ष रुद्र प्रकाश राय ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा अटल बिहारी जी के जीवन का चित्रण किया गया। सूर्य प्रकाश मिश्रा, जगतपाल सिंह, अशोक कुमार राय, सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, हरिकेश राजभर, सुरेंद्र राय, चंद्रकांत राय ,हरिनाथ राजभर, जयराम यादव ,आशुतोष सिंह, हीरालाल शर्मा, बृजभूषण पासी, संतोष पासवान, संतोष यादव, कृपा शंकर राय, सुक्कू तथा बंटी राय,अंकुर राय आदि उपस्थित रहे।
माहुल प्रतिनिधि के अनुसार-नगर के अहरौला रोड पर अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर भाजपा नेता व जायसवाल युवा मंच के जिला अध्यक्ष सुजीत जायसवाल आंसू द्वारा रैन बसेरा का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। अटल जी के चित्र पर माला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर नमन किया, इस दौरान उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर राम मिलन अग्रहरि, सनी सिंह, दीपक राजभर, विष्णु अग्रहरि, अतुल मोदनवाल, संतोष सोनी, विक्रांत पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।।
मार्टीनगंज पदयात्रा निकालकर अटल जी के कदमों पर चलने के लिए सुशासन दिवस के रूप में सभी कार्यकर्ताओं ने सभी को प्रेरित किया
मार्टीनगंज प्रतिनिधि के अनुसार-भाजपा बरदह मंडल की ओर से मंडल अध्यक्ष बृजेश राय के नेतृत्व में ब्रह्म बाबा स्थान से पदयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों का पर प्रकाश डाला गया। राजेश विश्वकर्मा, विजय प्रकाश सिंह, सुनील सिंह, विजय शंकर तिवारी, भोलेनाथ अग्रहरि, हंशु सरोज, दीपक राय, हेमंत तिवारी, चंद्रबली सरोज, विजय शंकर तिवारी, अशोक राय, इंद्रासन राय, शरद राय, चौनल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल