प्रभु यीशु ने लिया अवतार, हर तरफ दिखीं खुशियां अपार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। घरों में विद्युत झालरों से सजावट और लगाए जा रहे स्टार। क्रिसमस ट्री आदि बता रहे थे कि प्रभु यीशु आने वाले हैं। उनके स्वागत को लेकर हर तरफ उफान पर उत्साह दिखा। घरों में तरह-तरह के व्यंजन बनाने की तैयारी चल रही थी तो खासतौर से क्रिसमस केक की व्यवस्था की गई। एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई देने का सिलसिला शुरू था। मौका था बड़ा दिन के पूर्व संध्या का। सिविल लाइन स्थित होली ट्रिनिटी चर्च को रंग-रोगन के बाद आकर्षक विद्युत झालरोें से सजाया गया था, तो रात साढ़े ग्यारह बजे प्रार्थना शुरू हो गई थी। लोगों ने कैरल गाए। क्रिसमस के मौके पर बुधवार को यहां विशेष प्रार्थना सभा का आयोन किया गया है। इसाई समाज के लोग मंगलवार को दिनभर तैयारियों में जुटे रहे। घरों में साफ-सफाई की जाती रही। लोग क्रिसमस ट्री और गुब्बारे सजाते रहे। लोग यीशु के आगमन की खुशी में डूबे रहे। रात बारह बजते ही घंटियां गूंजने लगीं। प्रभु के आने के गीत गाए जाने लगे। लोग खुशी से झूमते नजर आए। बाइबिल का पाठ कर दुनिया में सुख-शांति, समृद्धि के साथ सभी की सलामती की दुआ की गई।
दूसरी ओर बाजार में फूल, सेंटा क्लाज व रंग-बिरंगी कपड़े बिकते रहे। युवा वर्ग के लोग फूल व अन्य गिफ्ट आइटम खरीदने में जुटे रहे। केक की भी खूब बिक्री हुई। चर्च की पूर्व केयरटेकर शोभना बेंचुरा ने बताया कि होली ट्रिनिटी चर्च में सुबह दस बजे से मुख्य प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। मसीही समाज के लोग उपस्थित होकर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाएंगे। चर्च परिसर में मेले का भी आयोजन होगा।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *