आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेंदा के परिसर में मौज मस्ती और दावत बाल मेला का आयोजन रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। मुख्य अतिथि प्रो.रविंद्र कुमार राव डीन पीजीआई चक्रपानपुर, मंडल कारागार अधीक्षक आदित्य कुमार, अभय कुमार यादव डीन लाइफ लाइन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा एवं विशिष्ट अतिथि आवासीय विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रदुमन जायसवाल व अनिरुद्ध जायसवाल, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्राचार्य विनेन्जय व समन्वयिका संगीता राय आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
विद्यालय में दक्षिण भारतीय पंजाबी, राजस्थानी, पश्चिम बंगाल समेत देश की विभिन्न प्रांतो के लोकगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही विभिन्न प्रांतो में पकाए जाने वाले विशेष स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे। इसके अलावा चायनीज व्यंजन चाट, टिक्की और स्वादिष्ट मिठाइयों का बच्चों और अभिभावकों ने लुफ्त उठाया। विभिन्न प्रकार के झूलों ने बच्चों का मन मोह लिया। अंतरराष्ट्रीय लोकगीत क्विज प्रतियोगिता, कला शिल्प आदि का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार के लकी ड्रा रखे गये जिनमें जीतने वाले को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। प्राचार्य ने क्रिसमस और नव वर्ष की सभी छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार