पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने हेतु कई थानों के थानाध्यक्षों का स्थानांतरण किया है। इसी क्रम में रौनापार थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा को स्थानांतरित कर सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया है। इसी क्रम में गंभीरपुर थाना के चौकी प्रभारी अनुपम जायसवाल को रौनापार का थानाध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया और स्थानांतरित हुए थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा को फूलों का माला पहनाकर पुलिस कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। मौजूद लोगों ने कहा कि थानाध्यक्ष ने अपना कर्तव्य बड़ी ही इमानदारी पूर्वक निर्वहन किया और क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभाने में आगे रहे। अपराधियों पर लगाम लगने से आम जनता को सुरक्षा का एहसास होता रहा। फरियादियों की फरियाद सुनकर त्वरित निस्तारण करने का कार्य किया गया।
रिपोर्ट-बबलू राय