फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिने तारिका शबाना आजमी अपने पैतृक गांव मेजवां में पांच दिवसीय प्रवास के दौरान सोमवार को कैफी आजमी चिकनकारी सेंटर, सिलाई सेंटर, कंप्यूटर सेंटर, कैफ़ी आजमी गर्ल्स इंटर कालेज का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान कामगार महिलाओं ने शबाना आजमी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। नारा लगाया कमाने वाला खाएगा लूटने वाला जाएगा। उन्होंने काम कर रही महिलाओं में कार्य में आने वाली दिक्कतों को हर सम्भव हल करने का आश्वासन दिया। वे कैफ़ी आजमी होमसाइंस लैब में भी पहुंची जहां उन्होंने खाना बनाने सहित खाने में प्रयोग में आने वाले रिफाइंड, चाय की पत्ती सहित अन्य खाद्य सामग्री की जानकारी ली। लैब में सभी प्रकार के आइटम बनाने की जानकारी ली। उन्होंने बालिकाओं से साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अवर अभियंता केके राय के साथ बैठक कर कैफ़ी आज़मी मार्ग और शबाना आजमी मार्ग को नए सिरे से शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा जिससे कि शीघ्र बजट निर्माण के लिए जारी हो सके। इस मौके पर मिजवा सोसायटी प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी, क्राफ्ट मैनेजर सुनील कुशवाहा, जितेन्द्र हरि पांडेय, संयोगिता, रफीक फूलपुरी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय