स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील अंतर्गत श्रीनगर (सियरहां), पटवध सरैया, जैगहां तथा नसीरपुर बाजारों में शासन द्वारा चलाए जा रहे खाद्य सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सगड़ी तहसील के खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव के नेतृत्व में टीम सहित सभी बाजारों के मिष्ठान भंडार एवं किराना स्टोर से सेम्पल लेकर अपने साथ चल रहे वाहन के मशीन में चेक किया गया। जिस दुकानदारों के सेम्पल में जो भी कमियां आ रही थी उसके बारे में उन्हें जागरूक किया गया।
पटवध सरैया बाजार में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मद्धेशिया स्वीट हाउस, चंद्रदेव मौर्य मिष्ठान भंडार तथा दिनेश मौर्य मिष्ठान भंडार से लड्डू बर्फी गुलाब जामुन तथा दूध का सैंपल लेकर चेक किया गया जिसको लगभग सही पाया गया। गुलाब जामुन में मैदा की मात्रा अधिक पाई गई इसके बारे में दुकानदार को विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं किराने से संबंधित सामान अजय किराना स्टोर, रामकेश किराना स्टोर से जीरा, हल्दी, बेसन का सैंपल लिया गया। हल्दी में कलर पाया गया इसके बारे में भी दुकानदारों को जागरूक करते हुए बढ़िया क्वालिटी के प्रोडक्ट बेचने की सलाह दी गई, जिससे आम जनमानस के स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव न हो। उन्होंने कहा कि गलत सामान बेचकर जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *