विद्युत छूट की परिधि में 26 हजार उपभोक्ता, रजिस्टेªशन मात्र 714 का

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बिद्युत उपखण्ड अंतर्गत चार विद्युत सब स्टेशन क्षेत्र के छब्बीस हजार चिन्हित विद्युत उपभोक्ता को सरकार द्वारा बकाया में सौ प्रतिशत ब्याज में छूट का लाभ मिलना है मगर अब तक मात्र 714 उपभोक्ताओं ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है।
प्रत्येक दिन एक मुश्त समाधान योजना सौ प्रतिशत सरचार्ज माफी के लिए गांव-गांव विद्युत कैम्प लगाया जा रहा है। साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा इस विशेष छूट योजना के बारे में बताया जा रहा है। परंतु उपभोक्ताओं में वह उत्सुकता देखने को नहीं मिल रही हैं।
उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिंहके नेतृत्व में ऋषि दुर्बासा की तपो स्थली दुर्वासा धाम पर विद्युत कैम्प लगाया गया तो अवर अभियंता विद्युत मनीष कुमार गावों में भ्रमण कर छूट के प्रति जागरूक करने में लगे हैं। तहसील मुख्यालय स्थित बिद्युत स्टेशन के अभियन्ता ग्राम पंचायत इटकोहिया में कैम्प लगाए हैं तो गद्दोपुर बरईपुर विद्युत स्टेशन के अवर अभियंता ओमप्रकाश गौतम पलथी बाजार में कैम्प लगावाकर गांव में भ्रमण कर विद्युत उवभोक्ताओं को सरकार की छूट योजना के बारे में बताकर लाभ के प्रति जागरूक कर रहे हैं। ग्रामीण मनीष पाल, जमशेद अहमद, अलगू चौहान, निजामुद्दीन, नवनीत, अंश मौर्य, इश्तेयाक अहमद, रामआसरे यादव आदि ने बताया कि कैम्पो में बिल को संशोधित नहीं किया जा रहा है जबकि मीटर रीडरों द्वारा रीडिंग के दौरान मनमानी बिलिंग करने से तमाम उपभोक्ताओं की बिल अधिक आ रही है। बिलों की त्रुटि में सुधार नही किया जा रहा है जिससे उपभोक्ता निराश हैं। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अजय प्रजापति, अवर अभियंता मनीष कुमार, अंगद, प्रियांशु श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह, प्रशांत, राजकुमार, रमाकान्त, रूपेश, सिकन्दर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *