विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने मोहा सभी का मन

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के क्रिसेंट सिटी स्कूल बड़ा गांव में कक्षा 6 से लेकर इंटरमीडिएट के छात्राओं के बीच विद्यालय परिसर में कला, हस्तकला व विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने विभिन्न तरह के मॉडल विज्ञान की कलाकृतियां प्रस्तुत की। पवन चक्की, सोलर पैनल, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण संबंधित प्रदर्शन किया। साथ ही लोगों को इसके बारे में जानकारी भी दी। जागरूकता रैली भी निकाली।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. मनीष त्रिपाठी ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई कलाकृतियों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इससे छात्रों में आविष्कार के लिए प्रेरणा उत्पन्न होगी। यहीं से सीखकर छात्र अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे। व्यवस्थापक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रों में इसके प्रति बड़ा ही उत्साह देखने को मिला। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों द्वारा की गई प्रस्तुतीकरण बड़ी ही मनमोहक और अनुकरणीय रही है। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक माडल बनाकर लोगों से वाहवाही लूटी। बच्चो ने पर्यावरण बचाओ, जंगल बचाओ, वन्यजीव संरक्षण, प्रदूषण मिटाओ, पानी बचाओ, स्मार्ट सिटी, सोलर सिस्टम, वेस्ट वाटर ट्रीटमेण्ट, कंडक्टर आफ इलेक्ट्रिसिटी, हाउस वाटर ट्रीटमेण्ट, वाटर बोट, बायोगैस प्लांट आदि का माडल प्रस्तुत किया। माडलों की प्रस्तुति करने की साथ ही शिल्प एवं चित्रकलाओं का प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर प्रधान प्रमोद यादव उर्फ मुन्ना, रविकांत तिवारी, मनीष तिवारी, अंकित गुप्ता, मनोज, अभिनव यादव, पूनम आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *