पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोरियर के नाम पर साइबर ठगों द्वारा ठगी किए गए रुपए 23900 को साइबर हेल्प डेस्क बिलरियागंज द्वारा वापस करा दिया गया। पैसे पाने के बाद पीड़ित ने पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध कौतुक ग्राम निवासी सत्यम राय ने तीन नवंबर 2024 को सूचना दी कि कुरियर से सामान मंगाने पर अज्ञात नम्बर से आये लिंक पर क्लिक कर 1.33 पैसे पेमेन्ट करने के पश्चात आवेदक के खाते से बिना किसी कारण के 23,900 रुपये कट गये। सूचना देने पर साइबर पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत की गयी और आवेदक का 23,900 रुपये होल्ड हो गया। कम्प्युटर आपरेटर सौरभ थाना बिलरियागंज द्वारा कोर्ट आर्डर बनवाकर संबंधित बैंक को मेल करने के पश्चात 22 नवम्बर 2024 को आवेदक के खाते में कुल 23,900 रुपये वापस कराया गया। अपने पैसे खाते में पुनः वापस आने से सत्यम राय ने प्रभारी साइबर हेल्प डेस्क के कर्मचारियों का आभार जताया।
रिपोर्ट-बबलू राय