संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के कटघर जलाल गांव निवासी ट्रैक्टर चालक खेत की जुताई करने जा रहा था। कोरौली बुजुर्ग गांव के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया जिससे उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने पंचनामा बनवाकर अंतिम संस्कार कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सरायमीर थाना क्षेत्र के कटघर जलाल गांव निवासी रवि कुमार 24 वर्ष अपने साथी सूरज कुमार के साथ शनिवार की देर रात ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर लेकर कोरोली बुजुर्ग गांव के समीप पोल्ट्री फार्म मोड़ पर पहुंचा अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई। लोगों द्वारा दोनों को फूलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टर ने ट्रैक्टर चालक रवि कुमार को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को घर लाए और पंचनामा बनवा कर अंतिम संस्कार कर दिए। मृतक रवि कुमार चार भाई दो बहनों में तीसरे नंबर का था। जून माह में मृतक की शादी तय थी।
रिपोर्ट-राहुल यादव