बूढनपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील क्षेत्र के पासीपुर गांव के ग्रामीणों ने चकमार्ग की पैमाइश से असंतुष्ट ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में ही प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि बूढ़नपुर तहसीलदार के नेतृत्व में चकमार्ग की पैमाइश की गई, जो पूरी तरह से गलत है। कागज में चकमार्ग जहां है उसे हटाकर विपक्षियों से मिलकर राजस्व टीम द्वारा हेराफेरी की जा रही है। सैकड़ांे वर्षों से जहां पर चकमार्ग स्थित है उसमें प्रॉपर्टी डीलर से मिलकर तहसील प्रशासन द्वारा काफी हेरफेर किया जा रहा है। चकमार्ग की पैमाइश इसके पूर्व सैकड़ांे बार की गई, लेकिन अधिकारी-कर्मचारी विपक्षियों से मिलकर गरीबों की जमीन में गलत तरीके से चकमार्ग पाटने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही अधिकारियों द्वारा फर्जी मुकदमें में हम गरीबों को फंसा दिया गया। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल द्वारा हम ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इस मौके पर हरिगेन प्रजापति, हरगुन प्रजापति, नारायण राजभर, हरेंद्र राजभर, श्याम नारायण राजभर, जंग बहादुर, हरिहर, एकादशी, चंद्रजीत, कलावती, लीलावती आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह