नुकसान की भरपाई के लिए रच डाली लूट की कहानी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली के सामने 3.92 लाख लूट की घटना के बाद पुलिस के माथे पर पड़ा बल समाप्त हो गया। वादी से पूछताछ और उसके घर से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस ने सूचना देने वाले से कई बिंदुओं पर पूछताछ की। पता चला कि आन लाइन ट्रेडिंग में हुए नुकसान की भरपाई के लिए वह बहन के पैसे को हजम करने के इरादे से ऐसा किया था।
इस मामले में बुधवार को चंदन अग्रवाल पुत्र कन्हैया लाल अग्रवाल निवासी मुहल्ला कटरा पुरानी सब्जी मंडी ने बुधवार को बताया था कि दिन के 12.50 बजे दुकान से पैसा लेकर उत्कर्ष बैक सिविल लाइन्स में जमा करने जा रहा था। रास्ते में बड़ा गणेश मंदिर के आगे शक्ति माता स्थान मोड़ के पास दो युवक आए, जिसमें से एक मोटर साइकिल पर बैठ गया और दूसरा वहीं रुक गया। इसके बाद दाहिने तरफ मोटर साइकिल ले चलने को कहा। कुछ दूर जाने के बाद नाले के पास मोटर साइकिल रुकवाकर जैकेट में रखा पैसा निकाल लिया और अपने साथी के साथ भाग गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना के राजफाश के लिए गठित टीम के सदस्यों ने घटनास्थल व वादी के घर के आसपास एवं वादी के आने वाले मार्ग पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। साथ ही दस्तावेजी साक्ष्य एवं वादी के बैंक अकाउण्ट एवं वादी से पूछताछ की गई। इस पर उसने बताया कि बहन ने दो दिसंबर तीन लाख रुपये दिया था, जिसे मैंने अपने खाते में चार दिसंबर को जमा करा दिया। बताया कि आनलाइन ट्रेडिंग में लगातार हार से काफी परेशान था। उसी नुकसान को मैनेज करने के लिए लूट की कहानी बनायी थी।
घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय, निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी आदि शामिल थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *