निर्माण रोकने से नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के मोइयां मकदूमपुर गांव में निर्माण कार्य रोके जाने के विरोध में महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पर बुधवार को धना-प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
गांव की गुंजा सोनकर ने बताया कि मोइयां मकदूमपुर गांव में 19 बिस्वा हमारी बैनामाशुदा जमीन है, जिसपर तहसील प्रशासन द्वारा मापी कर पत्थर स्थाई कर दिया गया। इसके बाद आठ फीट ऊंची बाउंड्रीवाल भी बन गई। अब प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। बताया कि पैमाइश में बैनामाशुदा जमीन में से लगभग 14 बिस्वा कम भी दिया गया। इसके बादजूद भूमाफिया द्वारा प्रशासन की मिलीभगत से निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है।
महिलाओं ने कहा कि कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस अवसर पर प्रेमा, शारदा, संगीता, मनीषा, सीमा, प्रभावती देवी, राधिका, गुलाबी आदि उपश्थित रहीं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *