निःशुल्क ग्रामीण चिकित्सा शिविर के 15 वर्ष पूरे: डा.डीडी सिंह

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डा. डीडी सिंह विगत 15 वर्षों से अनवरत निःशुल्क परामर्श व दवाएं शिशुओं को देते आ रहे हैं। 13 दिसम्बर 2009 से लगातार प्रत्येक रविवार को अपने पैतृक गांव छपरा सुल्तानपुर आवास पर ग्रामीण शिशुओं का इलाज कर रहे हैं। क्षेत्र के साल्हेपुर, अजगरा, हरई इस्माइलपुर, खर्रा रास्तीपुर, इमिलिया, टनकपुरा, कठरा, कोठिया, छपरा, रसूलपुर आदि गांवों के लोग इस शिविर से लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही दूर दराज के मरीज भी पता लगाकर पहुंचते हैं।
डा.सिंह के सामने कई शिशु ऐसे आये जो धनाभाव में इलाज नहीं करा पाते। उन बच्चों को इनके निःशुल्क शिविर से काफी लाभ मिला।
डा. डीडी सिंह कहते हैं कि पिताजी की प्रेरणा से यह कार्य हमने शुरू किया। आज अबोध बच्चों का इलाज कर हमें आत्म संतुष्टि मिल रही है। निःशुल्क चिकित्सा शिविर के 15 वर्ष पूरे होने पर आज पिताजी भले ही हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी दिखाई राह मुझे हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। उनकी याद में यह निःशुल्क ग्रामीण चिकित्सा शिविर आगे भी ऐसे ही अनवरत चलता रहेगा, जिससे कुछ जरूरतमंद बच्चों का इलाज तो हम कर सकेंगे। उनके इस कार्य से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल है और लोग उनकी मुक्त कंठ से सराहना कर रहे थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *