एमएलसी ने उठायी हर थाने में महिला शौचालय बनाने की मांग

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के भड़सरा खालसा गांव निवासी विधान परिषद सदस्य व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने मंगलवार को विधान परिषद में दूसरे दिन यह मामला उठाया है कि पूरे प्रदेश में सभी थानों में महिलाओं के लिए शौचालय बनाया जाय। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के तहत पूरे प्रदेश में महिलाओं को सशक्तिकरण किया जा रहा है। लेकिन आज भी प्रदेश में हर थानों पर महिला शौचालय की व्यवस्था नहीं है जिससे महिला फरियादियों और महिला पुलिस कर्मियों को दिक्कत होती है। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर तत्काल हर पुलिस थानों पर महिला शौचालय बनाने और उसकी साफ सफाई कराने की व्यवस्था करने की मांग किया है। उन्होंने प्रदेश में हर स्कूलों के आसपास बिकने वाले पान बीड़ी सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *