अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान बिलारी बढ़या के तत्वाधान में कैलाशी महिला विकास समिति ध्यानीपुर एवं अतरौलिया बाजार में स्थित बांसफोर समुदाय के अत्यंत गरीब 44 परिवारों को संस्था द्वारा कंबल वितरण किया गया।
भीषण ठंड को देखते हुए संस्था के सचिव राजदेव चतुर्वेदी द्वारा क्षेत्र के निर्धन गरीब बांसफोर, विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया गया। संस्था के सचिव राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि इस संस्था द्वारा लोगों को कोरोना कॉल से जागरूक तथा लोगो को लाभ पहुंचाया जा रहा है। साथ ही साथ उन्हें पढ़ाई सहित रोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है। महिलाओं को आगे लाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही साथ और लड़कियों, महिलाओं को इस प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाए। इस मौके पर जान्हवी दत्त, ज्योति, दिनेश, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद