आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामाजिक परंपराओं को दरकिनार कर प्रधानपति डॉक्टर ने मां की मृत्यु के बाद बौद्ध परंपरा से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। आहोपट्टी ग्राम प्रधानपति डॉ. सूरज प्रसाद की माता गुजराती देवी का इसी महीने में देहावसान हो गया था। रविवार को अपने आवास पर बौद्ध धर्म के परम्परागत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। परिवार के सदस्यों व समाज के लोगांे ने गुजराती देवी के चित्र पर पुष्पांजलि दी। बीएचयू प्रोफेसर चंद्रमा थेरू के नेतृत्व में पहुंचे बौद्ध भिक्षुओं द्वारा शांतिपाठ कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद सूरज, इंजी. सत्यवान प्रसाद, ग्राम प्रधान सुनीता प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, आनंद प्रसाद, काव्यांश प्रसाद व घर के अन्य सदस्यों द्वारा आहोपट्टी प्राथमिक विद्यालय के बच्चो में 102 टिफिन बॉक्स और ग्राम सभा के 86 महिलाओं को साड़ी व 1500 लोगों में भी टिफिन बॉक्स का वितरण किया गया। फिर भोज का आयोजना किया गया। इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं में डॉ. राम विलास भारती, दीपांकर, पूर्व प्रधान अवधेश यादव, सुनील यादव, संतोष, राहुल कुमार, रविंद्र यादव उर्फ पप्पू, सुरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार