कुंटू सिंह गैंग में 10 और सदस्यों को किया गया शामिल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रदेश स्तर पर चिह्ति माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर पर पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है। जोन स्तर पर आईआर-36 के रूप में सूचीबद्ध गैंग में 10 और सदस्यों को पुलिस ने शामिल किया है। इससे पहले सूचीबद्ध होने के समय गैंग में नौ सदस्यों को शामिल किया गया था। इस प्रकार अब गैंग में 19 सदस्यों को चिह्नित किया गया है। आरोप है कि माफिया कुन्टू सिंह द्वारा अपने गैंग के सदस्यांे के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अवैध धन कमाने के उद्देश्य से आजमगढ़, मऊ, जौनपुर एवं लखनऊ में हत्या, लूट, डकैती, चोरी तथा हत्या के प्रयास व धोखाधड़ी जैंसे जघन्य अपराध कारित करता है।
इस गिरोह के समाज विरोधी क्रिया कलापों व अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियत्रंण/निगरानी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल पर्वेक्षण में कुन्टू सिंह उनके सदस्यों के विरूद्ध गैंग पजीकरण करने हेतु 14 अक्टूबर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। पुलिस उप महानिरीक्षक के अनुमोदनोपरान्त पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा पूर्व में प्रदेश स्तर पर चिह्ति माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह व उसके कुल नौ सहयोगियों बन्दना सिंह पत्नी ध्रुव सिंह, शिवप्रकाश निवासी सरदारपुर थाना मुबारकपुर, वालकरन उर्फ साधु यादव निवासी हरई इस्माइलपुर थाना जीयनपुर, राजेन्द्र यादव निवासी करतारपुर थाना जीयनपुर, सिवेश कुमार सिंह, निवासी छपरा सुल्तानपुर, मनोज सिंह निवासी हरई इस्माइलपुर, अभिषेक सिंह निवासी खुटहन थाना तरवां, रामकरन यादव निवासी हरई इस्माइलपुर, मनोज सिंह निवासी सुतरही थाना मोहम्दाबाद गोहना के आपराधिक गतिविधियांे पर सतत निगरानी/प्रभावी अकुश लगाने हेतु इनका गैंग जोन स्तर पर आईआर-36 के रूप में सूचीबद्ध किया गया। इसी क्रम में 14 दिसंबर को गैंग में प्रकाश में आए अन्य 10 नए सदस्यो प्रदीप कुमार सिंह निवासी कबूतरा थाना तरवां, मोहसिन उर्फ टीपू निवासी अतरकच्छा थाना जीयनपुर, फैसल निवासी अतरकच्छा थाना जीयनपुर, सरफराज निवासी बरडीहा अतरकच्छा, सुनील सिंह निवासी बघावर (ताहिरपुर) थाना रौनापार, मनोहर सिंह निवासी भदीड़ थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, सूर्यप्रकाश उर्फ घल्लर निवासी आरिफपुर थाना जीयनपुर रिजवान निवासी समुद्रपुर थाना जीयनपुर, मुन्ना सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर, पंकज पांडेय निवासी धनकपुर थाना सिधारी को उनके क्रिया-कलापों पर सूक्ष्म एवं पैनी दृष्टि रखने के उद्देश्य से इस गैंग में शामिल किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *