अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थानाक्षेत्र के भानीपुर गांव निवासिनी शारदा 60 वर्ष पत्नी राम प्रभाकर मिश्रा को गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने आए पिकअप वाहन ने कुचल दिया, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में पीड़ित परिजनों ने स्थानीय थाने में तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की है।
भानीपुर गांव में बेइला गैस एजेंसी की पिकअप गाड़ी गैस सिलेंडर लाद कर डिलीवरी करने गई थी। शारदा के घर पर पूजा था। वह जल चढ़ाकर वापस लौट रही थी कि इसी दौरान पिकअप वाहन चालक गैस लदे पिकअप को बैक करने लगा। पिकअप शारदा के ऊपर ही चढ़ गया और उनका पूरा शरीर क्षत विक्षत हो गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इधर जब काफी देर होने के बाद भी वह घर नहीं लौटी तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की। घर से थोड़ी ही दूरी पर उनका शव पड़ा हुआ था। परिजन तत्काल उन्हें सौ शैय्यायुक्त अस्पताल अतरौलिया ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद