लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित 97वीं वार्षिक अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी 2024 के दौरान डॉ. विशाल यादव को उनकी प्रभावशाली कलाकृति गॉड ऑफ नेचर के लिए सम्मानित किया गया है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डा. बुद्धरश्मि मणि, महानिदेशक, राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली; एवं सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री वि. रामसुतार ने डॉ. विशाल यादव को पुरस्कृत किया। उनकी उत्कृष्ट कृति ‘गॉड ऑफ नेचर’ ने पर्यावरण संरक्षण और मानवीय भावनाओं के बीच गहरे संबंध को खूबसूरती से प्रस्तुत किया। इस कृति ने निर्णायकों और दर्शकों को समान रूप से मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. विशाल यादव मूलरूप से आजमगढ़ जिले के ग्राम रणमों के निवासी हैं। वर्तमान में वे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। शिक्षा और कला के क्षेत्र में उनके योगदान ने न केवल उनके गांव बल्कि पूरे राज्य का गौरव बढ़ाया है।
इस कार्यक्रम ने देशभर के कलाकारों को अपनी कला और नवाचार को प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच प्रदान किया। उनके घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। उक्त जानकारी उनके चचेरे भाई तेज बहादुर यादव ने दी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद