पुलिस ने वापस कराया फ्राड का चालीस हजार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना मुबारकपुर पुलिस ने शेयर मार्केट में इनवेस्ट कराने के नाम पर हुए साइबर फ्राड में आवेदक को 40 हजार रुपया वापस कराया।
बीते 23 जुलाई को आवेदक वीरेन्द्र प्रजापति पुत्र सुरेश प्रजापति निवासी ग्राम अमिलो थाना मुबारकपुर से मास्टर ट्रस्ट एप के माध्यम से शेयर मार्केट में इनवेस्ट कराने के नाम पर कुल 40 हजार रुपये का साइबर फ्राड हो गया था। आवेदक द्वारा उक्त घटना की सूचना थाना मुबारकपुर पर दिया गया। कम्प्यूटर आपरेटर मेहताब आलम द्वारा आवेदक से तत्काल साइबर हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 1930 पर काल कराकर कम्पलेन्ट नम्बर 23109240110458 दर्ज कराया गया था। उक्त प्रकरण मे जांचोंपरान्त साइबर सेल एवं संबंधित बैंक के अधिकारी से सम्पर्क कर साइबर फ्राड के माध्यम से फ्राड हुए रुपयों के संबंध में न्यायालय से आदेश कराते हुए एचडीएफसी बैंक के नोडल अधिकारी के माध्यम से आवेदक का 40 हजार रुपया खाते में वापस कराया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *