आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोविंद साहब का मेला। यह शुभ दिन सभी को याद रहता है और खास तौर से पूर्वांचल के जनपदों के श्रद्धालुओं को। गोविंद धाम स्थित सरोवर में स्नान के लिए हर कोई लालायित रहता है और वह शुभ दिन मंगलवार को होगा, जब पहले दिन के स्नान के साथ एक महीने तक लगने वाले मेले का आगाज हो जाएगा। वैसे सोमवार को ही विधानपरिषद सदस्य हरिओम पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर 235वें मेले का उद्धाटन कर दिया और उसी के साथ पूर्वांचल के जनपदों के श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मेला शुरू होने से पहले ही क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ मठ-मंदिरों के रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया गया था। मेले का आकर्षण खजला और लाल गन्ने की दुकानें लग चुकी हैं।
मेले में एक दिन पहले पहुंचने वाले बाबा गोविंद साहब के प्रमुख प्रसाद खिचड़ी बनाने में जुटे हुए थे। वहीं मनोरंजन साधन के संचालक अपनी व्यवस्था को अंतिम रूप देने में लगे थे।
इनसेट–आलापुर प्रशासन लेता रहा व्यवस्था का जायजा
आजमगढ़। आलापुर के एसडीएम संतोष सिंह मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। उन्होंने बताया कि इस बार प्रमुख स्नान के दिन लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का गोविंद सरोवर में स्नान करने का अनुमान है।
मेला प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक तैयारी की गई है और असामाजिक तत्वों को चिह्नि करने के लिए सादे वेश में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
इनसेट–मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से भी होगी निगहबानी
आजमगढ़। मेला क्षेत्र को दो जोन में बांटकर सात अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की गई है। मेले में 37 उपनिरीक्षक, 33 हेड कांस्टेबल, 105 कांस्टेबल, 56 महिला सिपाही तथा 50 से अधिक होमगार्ड एवं पीआरडी के जवानों के अलावा 2 कंपनी पीएसी के जवान तथा 100 से अधिक वालंटियर्स तैनात कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए दो ड्रोन कैमरे, छह सीसी फुटेज की व्यवस्था की गई है। मेला प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य स्नान पर्व गोविंद दशमी के दिन जिले के 10 थानाध्यक्षों को लगाया गया है। सुगम यातायात के लिए छह यातायात पुलिस को भी लगाया गया है।
इनसेट–दस चिकित्सकों के हाथ में होगी स्वास्थ्य व्यवस्था की कमान
आजमगढ़। एक माह से अधिक समय तक चलने वाले ऐतिहासिक मेले में लाखों लोगों के आगमन को ध्यान में रखकर इलाज की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेले में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन पालियों में आठ चिकित्सकों को तैनात किया है। प्रथम पाली सुबह 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चलेगी। इसकी जिम्मेदारी डा. अरविंद मिश्रा एवं डा. फूलचंद को दी गई है। दूसरी पाली 2 बजे से रात 8 बजे तक की व्यवस्था डा. चंद्रमणि व डा. वंशबहादुर के जिम्मे रहेगी। तीसरी पाली रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक के लिए डा. ओमविकास मिश्रा एवं डा. रामभरत मिश्रा को तैनात किया गया है। इसके अलावा रामनगर चिकित्साधीक्षक डा. आशीष राय एवं डा. आरपी मौर्य की रिजर्व ड्यूटी लगाई गई है। अमित वर्मा को मेले में दो एंबुलेंस तैनात किए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा लखनीपट्टी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. बृजेश यादव को मेला चिकित्सा प्रभारी नियुक्त करते हुए मेले में सांप और कुत्ते की सूई की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। चिकित्सकों के अलावा मेले में तीन फार्मासिस्ट, तीन एलटी, दो वार्ड ब्वाय एवं एक स्वीपर को तैनात कर मेला समापन तक ड्यूटी लगाई गई है। चिकित्सा मेला प्रभारी डा. आशीष राय ने बताया कि मेले में प्रतिदिन टीकाकरण के लिए स्टाफ नर्स एवं एएनएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रिपोर्ट-सुबास लाल