आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज ब्लाक के बैरीडीह गांव में शिव नारायण पंथ के महंत अर्जुन राम की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान संतों ने भजन-कीर्तन एवं प्रवचन के माध्यम से भक्ति का संदेश दिया। दुर्वासा से आए बाबा राजकुमार ने कहा कि संत का स्वभाव मृदुल एवं सरल होता है और वह संसार के कल्याण के लिए कार्य करता है। अच्छे आचरण, विचार एवं कार्य से परिवार व समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा सकता है। बाबा नखड़ू दास ने कहाकि तामसी भोजन की जगह उचित आहार लेना चाहिए। लालगंज मंडल के हुकुमी महंत जगदेव, जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार, समाजसेवी राम अवतार सनेही, प्रधान संघ अध्यक्ष जिया लाल यादव, अरविंद यादव उर्फ पिंटू, अवधेश चौहान, कैलाश यादव, राकेश यादव, राजेश चौहान, दलसिंगार, राजेंद्र प्रसाद, अरविंद प्रसाद, रामाश्रय, श्यामकेश, विजय, दीपचंद भारती, अरुण साहनी, पंकज गौतम आदि उपस्थित थे। अंत में ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र राम ने 55 संतो को पगड़ी देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल