दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सहिजना गांव निवासी निखिल मौर्य पुत्र शैलेश मौर्य एवं निलेश बरनवाल पुत्र ओमप्रकाश बरनवाल अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर जब सरायमीर स्टेशन पर ट्रेन से उतरे, तो पहले से इंतजार कर रहे शुभचिंतकों ने जमकर स्वागत किया। सभी ने दोनों जवानों को माल्यार्पण करने के साथ उनके स्वागत में भारत माता के जयकारे लगाए। घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत समारोह कर दोनों अग्निवीरों का गर्मजोशी से फूलमाला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया। निखिल मौर्य की इंटर तक की शिक्षा गद्दोपुर स्थित जगत इंटर कालेज निलेश्वर बरनवाल की इंटर की शिक्षा श्रीशंकर जी इंटर कालेज पुष्पनगर से हुई। निखिल मौर्य ने गोवा में ट्रेनिंग ली, वहीं निलेश्वर बरनवाल ने लखनऊ में ट्रेनिंग ली है। निखिल मौर्य ने बताया कि मेरा बचपन से ही सपना था कि सेना में भर्ती होकर देश सेवा करें, जो आज पूरा हुआ। इसका श्रेय माता-पिता को है। निलेश्वर बरनवाल का भी सपना देश सेवा का था जो जो आज साकार हुआ है। इन्होंनें इसका श्रेय अपने बड़े भाई दीपक बरनवाल को दिया। गांव के दोनों समुदाय के लोगों ने गंगाजमुनी तहजीब को साकार किया है। स्वागत करने वालों में समाजसेवी मोअज्जम, अबूफहद, शिवनरायन बरनवाल, शिवम मौर्य, सौरभ बरनवाल, मोहम्मद साबिर, सर्फुद्दीन, महेंद्र मौर्य, शैलेश मौर्य, अल्ताफ आजमी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह