आर्मी में चयनित युवक का विद्यालय में हुआ स्वागत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के एमपी मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल में पढ़ने वाले होनहार बच्चे का चयन भारतीय सेना में होने के बाद जहां विद्यालय परिवार काफी खुश है वहीं ट्रेनिंग पूरी कर अपने घर आए सौरव यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी देहुला सरकार का एमपी मेमोरियल विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया।
सौरभ यादव नर्सरी से हाई स्कूल तक की शिक्षा एमपी मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल 2020 में पूरी की। तत्पश्चात उद्योग विद्यालय कोइलसा से 2022 में इंटरमीडिएट पूरी की। सौरभ यादव दो भाईयो में सबसे छोटे हैं। बड़े भाई मनीष यादव तथा बहन श्वेता यादव हैं। सौरभ यादव की माता सुनीला देवी गृहणी हैं।
शनिवार को विद्यालय परिवार द्वारा उनका स्वागत और सम्मान किया गया। प्रबंधक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि मेरे विद्यालय का एक होनहार लड़का देश सेवा में जाकर अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रिंसिपल सुनील कुमार सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सौरभ यादव ने बताया कि माता-पिता और गुरुजनों के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर यह मुकाम हासिल किया हूं। देश सेवा के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है अपने हौसले को कभी कम न होने दंे सफलता अवश्य प्राप्त होती है। इस मौके पर जनार्दन मिश्रा, बजरंगी सिंह, अखिलेश साहनी, विजय कुमार, ठाकुर सिंह, विजय भान, निमेष मौर्य, अभय सिंह, विद्यालय के डायरेक्टर राजदीप सिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *