माहुल (आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के मक्खापुर गांव में एमएलसी रामसूरत राजभर ने परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया। कहा कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का व्यक्तित्व और कृतित्व भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने संविधान में दलितों और शोषितों के विकास के लिए जगह दिलाने का काम किया। इस अवसर पर अमित राजभर, फूलचंद मौर्य, राकेश पाण्डेय, मीरा देवी, अमित राजभर, राकेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह