धूमधाम से मनाया गया एपीएस का वार्षिकोत्सव

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रानी की सराय स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्काउट गाइड एवं स्केटिंग के छात्र, छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथियों का अभिवादन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में हाईकोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रेखा दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दूबे मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों के साथ विद्यालय के संस्थापक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, उप प्रबंधक मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या रूपल पांड्या, उप प्रधानाचार्य रूना खान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्थापक श्री जमाली, प्रधानाचार्य रूपल पांड्या द्वारा अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिह्न देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। उप प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने विद्यालय की उत्कृष्ट उपलब्धियों को सराहा। छात्र, छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मुशायरा प्रस्तुत किया गया। समापन राष्ट्रगान से हुआ। प्रधानाचार्य ने शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संस्थापक श्री जमाली ने कहा कि तालीम हासिल करके सभी छात्र समाज के हर क्षेत्र में अपने मां-बाप तथा विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। संस्थापक एवं मुख्य अतिथि द्वारा हाईस्कूल एवं इंटर में उत्कृष्ट अंक पाने वाले पांच छात्रों को लैपटाप एवं 13 छात्रों को टेबलेट देकर पुरस्कृत किया। शेष को ट्राफी व प्रमाणपत्र से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *