खेलकूद प्रतियोगिता में पटेल इंटर कालेज का रहा दबदबा

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेल्हरा पट्टी खेल मैदान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत तीन दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का समापन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य अधीक्षक डा.शिवाजी सिंह व जयप्रकाश सिंह सहायक विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग 100 मीटर बालक वर्ग में धीरज प्रजापति पटेल इंटर कालेज, दिव्यांश सैनी पटेल इंटर कालेज, वेद तिवारी धनंजय पब्लिक स्कूल विजेता रहे। वही 100 मी. बालिका वर्ग में सुषमा पटेल इंटर कालेज, मुस्कान पटेल इंटर कालेज, अंशिका यूपीएस बांसेपुर डडवा विजेता रही। 1500 मीटर बालक वर्ग सब जूनियर वर्ग में गौरव पटेल इंटर कालेज, सनी निषाद धनंजय पब्लिक स्कूल, लकी पटेल इंटर कालेज विजेता रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग जूनियर आकांक्षा पटेल इंटर कालेज, मोसीना पटेल इंटर कालेज, प्रीति कस्तूरबा गांधी विद्यालय विजेता रही। 800 मीटर दौड़ बालिका सब जूनियर वर्ग मुस्कान पटेल इंटर कालेज, सुषमा पटेल इंटर कालेज, चंदा धनंजय पब्लिक स्कूल विजेता रही। कबड्डी सब जूनियर बालक वर्ग धनंजय पब्लिक स्कूल प्रथम, पटेल इंटर कालेज द्वितीय स्थान। कबड्डी बालिका सब जूनियर वर्ग में वासेपुर डडवा प्रथम, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक जूनियर वर्ग पटेल इंटर कालेज प्रथम, अतरौलिया द्वितीय स्थान। सीनियर वर्ग कबड्डी बालक लोहरा प्रथम, जनता इंटर कालेज द्वितीय। सब जूनियर वर्ग वॉलीबॉल पटेल इंटर कॉलेज प्रथम, सेनपुर द्वितीय स्थान। जूनियर वर्ग रामपुर खास प्रथम, पटेल इंटर कालेज द्वितीय स्थान। बालिका वर्ग पटेल इंटर कालेज विजेता। बालक सीनियर वर्ग मीरपुर प्रथम, भोराजपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किये।
अनीश कुमार मौर्य क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अतरौलिया ने बताया कि प्रथम स्थान पर आने वाली टीम अब तहसील स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अवधेश कुमार वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सेनपुर, इंद्रेश कुमार, कुश्ती कोच, लालचंद राजभर पहलवान कुश्ती कोच, पीआरडी संतोष कुमार, राजदयाल सिंह, प्रेमचंद यादव, गया प्रसाद, जब्बार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *