पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत एक विद्यालय के प्रबंधक व अध्यापकों ने कक्षा नौ के छात्र की पिटाई कर दी। जानकारी होने पर परिजनों ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
रामयाद पुत्र स्व. गोधन निवासी शिवनगर नगर पालिका परिषद बिलरियागंज ने स्थानीय थाना पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका नाती आलोक भारद्वाज पुत्र सहेश को उसके विद्यालय गिरधारी तिलकधारी इंटर कालेज बिलरियागंज के प्रबंधक और कुछ अध्यापकों ने मारापीटा। परिजनों का आरोप है कि आलोक नित्य की भांति गुरुवार को अपने स्कूल पढ़ने गया और 10 बजे अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। उसी दौरान स्कूल के प्रबंधक श्रीकांत तथा अध्यापक राम सिंगार, त्रिभुवन राम तथा सीताराम ने बिना किसी कारण के ही उसे स्कूल प्रांगण में बुलाकर मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे छात्र घायल हो कर बेहोश हो गया। होश में आने के बाद उसे किसी मेडिकल स्टोर से दवा लाकर खिलाया गया और जबरदस्ती कमरे में बैठा कर रखा गया। शाम को चार बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद कुछ स्कूली बच्चों द्वारा उसके अभिभावक को घटना की जानकारी दी गई। जानकारी मिलने पर स्कूल में पहुंचे अभिभावक बच्चे को घर लाए। बच्चे ने आपबीती बताई। अभिभावक बिलरियागंज थाने पहुंचकर प्रबंधक और अध्यापकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई तथा बच्चे को इलाज के लिए सीएचसी बिलरियागंज में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
रिपोर्ट-बबलू राय