अपनी ही शान में कसीदे पढ़ गए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया विधानसभा के बहेरा ग्राम सभा में भागीदारी पार्टी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपनी ही शान में कसीदे पढ़ गए।
कहा पत्रकारों का डिबेट बिना ओमप्रकाश का नाम लिए नहीं होता। 2022 में किसी अन्य पार्टी के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन हमारी मजबूती और ताकत देखकर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को ओमप्रकाश राजभर को बुलाकर पूछना पड़ा बता तेरी रजा क्या है। आज ओमप्रकाश कैबिनेट मंत्री हैं। हमारी ताकत का उदाहरण है कि अभी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हमको बुलाया और 22 मिनट तक बात किए। भाजपा में ओमप्रकाश राजभर के संगठन और काम करने की क्षमता की चर्चा है। साथ में जोड़ा कि भारतीय जनता पार्टी के गुलाम नहीं, बल्कि सहयोगी हैं। देश के कुछ लोग शोषित, वंचितों को वोट बैंक समझते हैं। हम जातीय गणना कराके दम लेंगे। कहाकि हमने अपने विभाग के अधिकारियों की फौज को जमीन पर उतार दिया है। सप्ताह भर में गांव में चौपाल लगाने का काम करेंगे और समस्याओं के निपटारा का भी जमीनी स्तर पर किया जाएगा। इसके अलावा ओमप्रकाश ने तमाम बातें कहीं। भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रजापति, महेश चंद्रा, पूर्व प्रत्याशी कन्हैया निषाद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *