फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। युवा कल्याण एव प्रादेशिक विकास दल द्वारा मिनी स्टेडियम में आयोजित ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता के आखिरी दिन बालिका जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में एसकेडी स्कूल व सुदनीपुर के बीच मुकाबले में एसकेडी इंटर कालेज बालिका टीम बिजयी हुई। सुदनीपुर बालिका टीम उपविजेता रही।
इसी प्रकार बालिका सब जूनियर टीम की मेजवा स्पोर्ट क्लब की बालिका टीम व कस्तूरबा विद्यालय की बालिका टीम के बीच मुकाबले में मेजवा स्पोर्ट क्लब की टीम विजेता रही, उपविजेता कस्तूरबा विद्यालय की बालिका टीम रही। बालक कबड्डी जूनियर वर्ग में न्यू कैम्ब्रिज स्कूल व फरहान कान्वेंट स्कूल के बीच मुकाबले में फरहान टीम विजेता रही। डिसकस थ्रो में एंजला प्रथम, कुमसुम द्वितीय, रोशनी तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक सीनियर वर्ग में अब्दुल रहमान प्रथम अबु हुजैफा द्वितीय वलीउल्लाह तृतीय स्थान पर रहे। डिसकस थ्रो सीनियर लालबहादुर यादव प्रथम दिनेश यादव द्वितीय अब्दुल अहद तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम द्वतीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को मेडल और प्रमाण पत्र ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव द्वारा दिया गया। इस अवसर पर रोहित यादव, दीपक, मिथिलेश, अरुण, दिव्यांशु, मुकेश, गोविंद यादव, शिवा यादव, आकाश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय