रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना क्षेत्र के सहीदवारा बाजार में शनिवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे स्कूल बस मे आटोरिक्शा टकरा जाने से आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में मंडलीय जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। हादसे में आटोरिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया। चालक की हालत गंभीर बताई गई है।
जगरनाथ सराय स्थित सनबीम स्कूल की बस शनिवार को बच्चों को छोड़कर विद्यालय वापस आ रही थी। सहीदवारा बाजार के पास हाईवे पर बने क्रासिंग के पास रानी की सराय की ओर से आट़ो रिक्शा आ गया। चालक दूसरी पटरी पर जाने के लिए ज्यों ही घूमा कि अनियंत्रित आटो बस से टकरा गया। घटना में आटो चालक को गंभीर चोटंे आईं। घायल चालक थाना क्षेत्र के कोटवा गाव निवासी संजय राजभर 40 वर्ष है। नागरिकों की सूचना पर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इधर पुलिस ने चालक समेत बस को हिरासत में ले लिया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा