महाराष्ट्र में राजग की जीत पर भाजपाइयों में जश्न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय जनता पार्टी लालगंज व आजमगढ़ ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की महाराष्ट्र की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां खिला कर खुशी जाहिर किया।
जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत हुई है। भाजपा का हर कार्यकर्ता दिन रात अथक परिश्रम किया है। कार्यकर्ताओ के पुरुषार्थ और अथक परिश्रम से महायुती की सरकार बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल किया है। मोदी के नेतृत्व में देश पुनः विकास के पथ पर अग्रसर होगा और विकसित भारत की संकल्पना की पूर्ति होगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सदर श्रीकृष्ण पाल, ऋषिकांत राय, सुनील सिंह, अजय यादव, प्रमोद राय, मयंक श्रीवास्तव, अंकुर राय, मनीष सिंह, विक्रांत सिंह, बृजेश राय, राजू राजभर, शिवम राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *