त्योहार के बाद रेलवे टिकट का अवैध कारोबार, एक गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। त्योहारी सीजन बीतने के बाद जहां लोगों का महानगरों में जाना शुरू हो गया है, वहीं उनकी जरूरतों को ध्यान में रख रेलवे टिकट का अवैध कारोबार भी उफान पर चल रहा है। इस तरह की सूचना पर आरपीएफ ने शिकंजा कसा तो एक कारोबारी उसकी जाल में फंस गया। आरपीएफ निरीक्षक अभय कुमार राय के नेतृत्व में एसआइ संजय कुमार शुक्ला, सहायक एसआइ लोकनाथ गुप्ता, हेड कांस्टेबल राजकुमार, फेकन सिंह यादव एवं अरुण कुमार राय ने अरशद अंसारी निवासी ग्राम हबीबपुर, थाना देवगांव को रेलवे के आरक्षित ई-टिकट के अवैध कारोबार के जुर्म में गोसाईगंज बाजार से गिरफ्तार किया।
अभय कुमार राय के अनुसार आरोपित व्यक्तिगत यूजर आइडी बनाकर आरक्षित रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को आरक्षित ई टिकटो पर 300-400 रूपया अतिरिक्त लेकर बेचा जा रहा था। कुल व्यक्तिगत 6 आइडी, 20 ई टिकट, कीमत 40624.69 रुपये के अलावा एक अदद लैपटाप, मोबाइल, एक प्रिंटर भी बरामद किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *