अतरौलिया आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरकार के दावे की पोल क्षेत्र में उस समय खुल गई जब हादसे की सूचना पर पहुंचे आरक्षी के साथ मारपीट और जान मारने की धमकी दी गई। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल 19 नवंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे बूढ़नपुर पुलिस चौकी पर सूचना मिली कि शेरवां में मोटरसाइकिल की टक्कर से साइकिल सवार दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। इस पर चौकी बूढ़नपुर के आरक्षी कमाल अंसारी ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजवाया। इस दौरान बाइक चालक असऱफ निवासी सरैया रत्नावे के साथ वहां पर मौजूद लोग वाद-विवाद कर रहे थे। आरक्षी द्वारा बीच-बचाव करने पर 10 लोगों ने एकजुट होकर अपशब्द बोलने के साथ मारपीट व जान मारने की धमकी दी गई। सूचना पाकर मौके पर चौकी प्रभारी बूढ़नपुर रामनिहाल वर्मा व अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ।
घटना के संबंध में आरक्षी कमाल अंसारी की तहरीर पर 20 नवंबर को अभियोग पंजीकृत किया गया। शुक्रवार को एसआइ राजेंद्र कुमार ने आरोपित ओमप्रकाश निषाद निवासी शेरवां व इसी गांव के अजीत निषाद को बूढ़नपुर चौराहे के पास से दिन के लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद