आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। घर से मंगलवार की सुबह निकले ठेला चालक के साथ अमंगल हो गया और उसका शव दूसरे दिन बुधवार को पोखरे के किनारे पाया गया। शव मिलने की सूचना भी परिजनों तक देर से पहुंची, इसलिए उसकी शिनाख्त में थोड़ा वक्त लग गया था।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सईद नगर में बुधवार की शाम लगभग पांच बजे ठेला मजदूर का शव मिलने से परिजनों में घर पर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु जिला अस्पताल परिसर के मर्चरी हाउस भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकठी निवासी बाल किशुन 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजदेव ठेला मजदूर थे। वह ठेले से सामान ढोने का काम करते थे। मंगलवार की सुबह आठ बजे घर से निकले थे। जब दिन भर काम करने के बाद भी घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। बुधवार की शामघर से लगभग तीन किलोमीटर दूर सईद नगर के अहाता में पोखरा के पास शव मिला। इस संबंध में परिजनों ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ हत्या की आशंका जताई है। मृतक के पांच पुत्र व दो पुत्रियां हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल