आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह के प्रार्थना पत्र पर विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि उपजिलाधिकारी सदर द्वारा न्यायिक कार्य प्रणाली व नियम विरूद्ध न्यायिक कार्यवाही की जा रही है। अधिवक्ताओं को जलील किया जा रहा है तथा होमगार्ड व पुलिस द्वारा न्यायालय में घुसने से रोका जा रहा है। इसे लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ता 22 नवम्बर तक एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार करेंगे। शेष अदालतों में न्यायिक कार्य सुचारू रूप से सम्पादित होगा। अध्यक्षता अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव तथा संचालन मंत्री रामनयन यादव ने किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल