फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अधीक्षण अभियंता विद्युत छैलबिहारी द्वारा विद्युत के 1182 बड़े बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के निर्देश के क्रम में फूलपुर विद्युत उपखंड कार्यालय फूलपुर अंतर्गत समस्त विद्युत सब स्टेशनो के अवर अभियंताओं द्वारा एक लाख से ऊपर के विद्युत बकायादारों के खिलाफ विद्युत बिच्छेदन अभियान चलाया जा गया। जिससे बकायादारों में अफरा तफरी मची गयी।
फूलपुर ग्रामीण सब स्टेशन क्षेत्र में अभियंता मनीष कुमार द्वारा विभिन्न गांव के पैंतीस बड़े बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काट दिया गया तथा विद्युत सब स्टेशन गद्दोपुर बरईपुर के अवर अभियंता ओमप्रकाश द्वारा एक लाख से ऊपर के बकायादारों में बीस बकायादारों का कनेक्शन पोल से काट दिया गया। प्रभारी उपखण्ड अधिकारी एसएन सिंह समस्त विद्युत अभियंताओं के क्षेत्र में विछेदन की कार्यवाही का निरीक्षण करते रहे। इस अवसर पर राज कुमार, रमाकान्त, सिकन्दर, आशीष पाल, सिल्लू, फूलचन्द, अंगद, कलीम, शिव कुमार, रूपेश राय, लालचन्द, घनश्याम, इम्तेयाज सहित अन्य मीटर रीडर व लाइनमैन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय