पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार उपकेंद्र के अंतर्गत मंगलवार को सोन बुजुर्ग और करमैनी ग्राम में उपखंड अधिकारी तुषार श्रीवास्तव और अवर अभियंता विजय यादव, हेमंत यादव, आशुतोष सिंह यादव एवं प्रदीप राय और विजिलेंस प्रभारी महावीर यादव के नेतृत्व में सुबह 7 बजे से चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में लगभग 57 बकायेदारों की लाइन काटी गई और 21 लोग विद्युत चोरी करते पाए गए और 10 उपभोक्ता बकाए पर लाइन खोलने के बाद चोरी से लाइन चलते पाए गए जिसपर सुसंगत धाराओं में एफआईआर किया गया। अभियान के दौरान बकायेदारों द्वारा 1.23 लाख रुपए जमा किया गया, 8 उपभोक्ताओं की भारवृद्धि की गई एवं 5 उपभोक्ताओं के संयोजनों का विधा परिवर्तन किया गया। विभाग की इस कार्यवाही से बकायेदारों में हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट-बबलू राय