जन समस्याओं को लेकर भाकपा माले ने दिया धरना

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाकपा माले व उसके जन संगठन अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने जन सवालों को लेकरएक दिवसीय धरना दिया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को सौंपा। धरना के माध्यम से बदनाम प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने, मनमाने बिजली बिल पर रोक लगाने व गरीबों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने उबारपुर लख्मीपुर के गरीबों को उजाड़ने की साजिश बंद करने की मांग की।
कामरेड बसंत ने कहा कि गरीब मोदी योगी राज में 5 किलो राशन और 15 रुपये 75 पैसे पर जीने को मजबूर हैं। गरीब कहां से बिजली बिल देगें, कहां से कर्जा देगें। यही नहीं भूमाफिया के नाम पर गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की मांग को हल नहीं की तो आने वाले दिनों में आन्दोलन और तेज किया जाएगा। धरने को कामरेड सुदर्शन राम, कामरेड राजदेव, कामरेड लालजी, कामरेड राजपति, विनोद सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बशीर, पंचदेव राही, सुखीराम, धर्मदेव, यदुनन्दन, कालिका प्रसाद, भीम, अर्जुन, सुबास राम, नन्दलाल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता हवलदार राम एवं संचालन बसंत ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *