निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो गांव घूरीपुर और मुस्लिमपटी् में दो युवकों के घर पर एसओजी और सुल्तानपुर जिले की पुलिस द्वारा छापेमारी मारे जाने पर खलबली मच गई।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के घूरीपुर गांव एक युवक के घर एसटीएफ और सुल्तानपुर जिले के पुलिस ने बीती देर रात में छापेमारी की छापेमारी के दौरान सुल्तानपुर में हुए लूट के कुछ सामान बरामद किए गए और उसके बाद मुस्लिमपट्टी गांव में एक युवक के घर छापेमारी की गई वहां से भी सुल्तानपुर जिले के एक क्षेत्र में हुई लूट के कुछ माल निजामाबाद के इन दो गांव से एसटीएफ और पुलिस की टीम ने सहयोग के साथ बरामद किया उसके बाद एक युवक को पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। कई कीमती सामान के साथ सोने के कुछ आभूषण के साथ पुलिस ने युवक को ले गई। इसके बाद घूरीपुर और मुस्लिमपट्टी गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया। निजामाबाद थाना प्रभारी हिरेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को दोपहर दो बजे बताया कि गौरीगंज थाना जनपद सुल्तानपुर कि पुलिस और वहां कि एस ओ जी टीम ने मिर्जा अरबाज बेग पुत्र मिर्जा अरशद बेग निवासी मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद की गिरफ्तारी किया और मिस्टर उर्फ मैनुद्दीन निवासी घूरीपुर थाना निजामाबाद के घर पर रात में गौरीगंज थाना जनपद सुल्तानपुर और एस ओ जी सुल्तानपुर के साथ स्थानीय निजामाबाद पुलिस ने छापा मारा लेकिन मिस्टर भाग गया इन दोनों पर गौरीगंज से सोनार की दुकान में सोने की लूटपाट का मुकदमा दर्ज है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र