पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना अंतर्गत सर्फुद्दीनपुर स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने स्थित नाले में बुधवार को अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया। जानकारी पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। इसकी सूचना पर सिधारी थानाध्यक्ष ने टीम के साथ पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवाया मृतक पैजामा और कुर्ता पहने हुए था। कपड़े की तलाशी लेने पर जेब से पांच सौ का नोट और एक अस्थमा इनहेलर मिला। आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय