आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार की आधी रात बाद ग्राम सदरपुर बरौली स्थित दुर्वासा गेट के पास से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख के जाली नोट व तीन मोबाइल फोन बरामद कर चालान कर दिया। पूछताछ में पता चला कि जिन दो लोगों के साथ धंधा करते थे वह पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। उसके बाद धंधे की कमान पकड़े गए तीन लोगों ने संभाल रखी थी।
पकड़े गए आरोपितों में हसमत ग्राम भावा खेड़ा, थाना रहिमाबाद, लखनऊ, लखनऊ के ही हर्षनगर बुधेश्वर मोहान रोड, थाना पारा निवासी महेंद्र कुमार यादव के अलावा फूलपुर कोतवाली के ग्राम सतुहिया निवासी मोहम्मद नासिर शामिल हैं। पूछताछ में तीनोें ने बताया कि हम तीनों मिलकर जाली नोट का धंधा मो. शोएब निवासी ग्राम तिलोई कला, थाना संडीला, हरदोई तथा फुरकान ग्राम तकिया रहीमाबाद, जनपद लखनऊ के साथ करते हैं। शोएब व फुरकान 17 अक्टूबर को थाना औरास, जनपद उन्नाव में पुलिस द्वारा जाली नोट व जाली नोट बनाने के मशीन के साथ पकड़ लिए गए और इस समय जेल में हैं। दोनो के जेल जाने के बाद हम तीनो मिलकर विभिन्न जिलों में जाली नोट चलाने का काम करते थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द्र चौधरी, एसएसआइ गंगा राम बिंद, रज्जन द्विवेदी, जयप्रकाश पांडेय आदि शामिल थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल