पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना क्षेत्र में वाराणसी से आए हुए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में दुर्घटना में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।
प्रियांशु विश्वकर्मा 24 वर्ष पुत्र स्व.अजय विश्वकर्मा निवासी पंचकोशी रसूलगढ़ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी ओएलएक्स पर आजमगढ़ जनपद में मोबाइल लेने के लिए 10 नवंबर को घर से आजमगढ़ के लिए निकला। दूसरे दिन कंधरापुर थाना क्षेत्र के अनवरगंज के पास रात में लगभग दो बजे उसका शव मिला। कंधरापुर पुलिस द्वारा गस्त के दौरान शव को देखा गया। मृतक की मोबाइल टूट चुकी थी। उसका निरीक्षण करने पर उसके पास से 25 रुपए के सिक्के बरामद हुए और पास में एक टूटी हुई मोबाइल मिला जिसका सिम निकाल कर दूसरी मोबाइल में लगाया गया। उस आधार पर पुलिस वालों ने उसके घर सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन वाराणसी से आजमगढ़ पहुंचे और मृतक के शव की पहचान प्रियांशु विश्वकर्मा के रूप में की। मौके पर पहुंचे उसके भाई रोहित विश्वकर्मा ने संदिग्ध परिस्थितियों में भाई की हत्या का आरोप लगाया। उसका कहना था कि मृतक के पास 40 हजार रुपए भी थे जो मोबाइल खरीदने के लिए लाया था। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। ओएलएक्स पर मोबाइल की खरीद फरोख्त करता था। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट-बबलू राय