कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्री दुर्गा जी मानव समाज सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से समेंदा गांव स्थित श्री दुर्गा जी मंदिर परिसर में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आरंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ।
गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में हाथी-घोड़े पर सवार संत-महात्मा हर-हर महादेव का उद्घोष कर रहे थे, तो उसके पीछे स्कूली छात्राएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए चल रही थीं। कलश यात्रा का नेतृत्व पूर्व आईपीएस अधिकारी त्रिजुगीनारायण सिंह एवं देवरिया की पूर्व सांसद कनकलता सिंह कर रही थीं। डॉ. बृजभूषण सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुधांशु सिंह, कुणाल सिंह, तुषार सिंह, प्रशांत सिंह, स्वतंत्र सिंह मुन्ना, विजयबहादुर सिंह व्यवस्था में सहयोग कर रहे थे। डीह बाबा स्थान स्थित पोखरे से जल भरने के बाद कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची, जहां कलश स्थापना के साथ यज्ञ का आरंभ हुआ। इस अवसर पर नोएडा के रविकांत दीक्षित ने कहा कि यज्ञ में मंत्र की ध्वनि से मानसिक एवं आध्यात्मिक शांति मिलती है। जीवन में मोक्ष एवं परम ज्ञान प्राप्त करने का यज्ञ ही सशक्त माध्यम होता है। दिन में वेद मंत्रो के साथ यज्ञ होगा और शाम छह से 10 बजे तक प्रवचन होगा।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *