आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पशु पालकों की आजीविका पर चोट करने वाले 10 हजार के इनामी पशु चोर सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने
24 भैंस व नौ बकरियों को बरामद किया है। बरामद पशुओं को उनके स्वामियों को सौंपने के बाद पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है। एसपी हेमराम मीना ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों के पास से दो तमंचा, कारतूस और 41,700 रुपये भी बरामद किए गए हैं। इस प्रकार 17 थानों में दर्ज 27 मुकदमों का निस्तारण किया गया, जबकि अभी फरार आरोपितों की तलाश है।
मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार के नेतृत्व वाली टीम व स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी की टीम ने सूचना के आधार पर गूजरपार पुल के पास शनिवार की आधी रात बाद घेराबंदी की। इस दौरान मो. वाकिफ निवासी नियाउज, थाना फूलपुर, 10 हजार के इनामी मो. साजिद निवासी नत्थूपुर थाना जीयनपुर, जीयनपुर कोतवाली के ही नत्थूपुर निवासी अबुजर उर्फ शब्बू, इसी गांव के अफरोज, मुस्ताक निजामाबाद क्षेत्र के फरिहां निवासी शकील अहमद रात लगभग पौने दो बजे गिरफ्तार किए गए। अन्य आरोपित भाग निकले। मौके पर 06 भैंस, वाकिफ के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस, 10 हजार के इनामिया साजिद के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ एवं निशांदेही पर बिरादरी का हाता ग्राम पठानटोला, थाना कोतवाली, मऊ से चोरी की अन्य 18 भैंसें व 09 बकरियों की बरामदगी की गई। साथ ही अलकमा उर्फ जुनैद निवासी पठानटोला को भोर में पौने चार बजे पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार आरोपितों ने बताया कि सभी संगठित गिरोह बनाकर चार पहिया वाहनों से आजमगढ व समीपवर्ती जनपदों सेघर के बाहर बंधे पशुओं को चुराकर अपने वाहन मे लाद लेते हैं। फिर पशुओं को एकत्र कर बिक्री कर देते हैं और पैसा आपस में बांट लेते हैं। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में फरार छह आरोपितों का नाम सामने आया है, जिनकी गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है।
रिपोर्ट-सुबास लाल