आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में नई प्रधानाचार्या दीपाली भिस्कुटे ने गुरुवार को पद भार ग्रहण कर लिया। विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल एवं कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल ने नवनियुक्त प्रधानाचार्या के साथ गौ-माता का पूजन किया। प्रधानाचार्या को पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल ने स्नेहिल अभिवादन पत्र देकर स्वागत किया। विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए समर्पण, भक्ति, अनुशासन और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में विद्यालय नित्य नैमित्तिक रुप से प्रगति के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर रहेगा।
नवागत प्रधानाचार्या दीपाली भिस्कुटे ने विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। अपने कहा कि विद्यार्थियों को समावेशी और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए। हमारी प्राथमिकता विद्यालय को राज्य स्तरीय बनाना है। पूर्वांचल के गौरव के साथ-साथ विद्यालय पूरे प्रदेश का गौरव बने इसी संकल्पना के साथ हम सबको अपने कार्य के प्रति समर्पित होना चाहिए। उन्होंने नेल्सन मंडेला के कथन का दृष्टांत देते हुए कहा कि “जीवन जीने का सबसे बड़ा गौरव कभी न गिरने में नहीं है बल्कि हर बार गिर कर उठने में है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार