अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया थाने की पुलिस ने साइबर फ्राड के शिकार व्यक्ति का 42,861 में से आठ हजार रुपये वापस कराकर बड़ी राहत दी। इस मामले में 18 अक्टूबर को गोलाबाजार कस्बा के संत दयाल गुप्ता पुत्र श्यामकरन गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि एक कंपनी के हेल्पलाइन नंबर को गूगल पर सर्च करके बात करने पर 42,861 रुपये की ठगी कर ली गई है। शिकायत पर आरक्षी आशीष कुमार द्वारा साइबर शिकायत पंजीकृत किया गया। उसके बाद विधिक कार्रवाई कराते हुए साइबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार द्वारा आवेदक के खाते से कटे 8000 रुपये वापस करा दिया गया। शेष धनराशि को वापस कराने हेतु विधिक प्रक्रिया जारी है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद