अज्ञात कारणों से कटरैन में लगी आग

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के दान शनिचरा ग्राम पंचायत के टाड़ी में अज्ञात कारणों से कटरैन घर में आग लग गई। उसी कटरैन घर में गृह स्वामिनी सरिता देवी पत्नी श्याम सुंदर पासवान अपने तीन बच्चों के साथ सोई हुई थी। आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सोए हुए चारों लोगों को सुरक्षित घर से बाहर निकाल लिया। आगलगी की घटना में कपड़े व कुछ घरेलू सामान जल गया।
दान शनिचरा ग्राम पंचायत के टाड़ी निवासी सरिता देवी पत्नी श्याम सुंदर पासवान अपने तीन बच्चों के साथ कटरैन घर में सोई हुई थी। शुक्रवार रात लगभग 11.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे भयंकर रूप अख्तियार करना शुरू किया तो पड़ोस में धान की कुटाई करा रहे चंद्रशेखर पासवान व लोचन, जगदीश पासवान आदि ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शोर मचाना शुरू कर दिया और सोई हुई सरिता देवी व उसके बच्चों को घर से बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। पीड़िता सरिता देवी ने बताया कि उनके पति श्याम सुंदर पासवान इंदौर में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं। सूचना पर शनिवार सुबह मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान जयप्रकाश मिश्रा, सुधीर राय ने मौके का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया। ग्राम प्रधान जयप्रकाश मिश्रा ने बताया कि आवास की सूची में इनका नाम दर्ज है। पीड़ित परिवार को आवास दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *